भोपाल। मध्य प्रदेश सहित राजधानी में इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पीक पर है, जहां लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अब राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में भी कोरोना टेस्ट करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश भर में अभी तक बहुत कम निजी अस्पतालों और लैब्स को कोरोना जांच करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब राज्य सरकार और आईसीएमआर की सिफारिश पर एनएबीएल मान्यता प्राप्त निजी लैब और निजी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने की मंजूरी देने जा रही है.
ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं और अपने खर्च पर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं, उनकी रिपोर्ट 20 से 30 मिनट के अंदर ही आ जाएगी. हालांकि टेस्ट का शुल्क कितना होगा, यह अभी तय नहीं किया गया है.