मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे वचन पत्र के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई समिति की समीक्षा - formed committee to review promissory note

विधानसभा चुनाव के समय एआईसीसी ने घोषणा पत्र को वचन पत्र के रूप में पेश किया था. एआईसीसी ने इन्ही वचनों को पूरा करने के लिए वचन पत्र समिति का गठन किया था, जिसकी कमान महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण को सौंपी गयी थी. वह जल्द ही समिति की समीक्षा बैठक करने भोपाल आ रहे हैं.

Constitution of promissory note committee
वचन पत्र समिति का गठन

By

Published : Feb 8, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 5:23 PM IST

भोपाल। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय घोषणा पत्र को वचन पत्र के रूप में पेश किया गया था. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में बनाई गई वचन पत्र समिति की कमान महाराष्ट्र के नेता पृथ्वीराज चव्हाण को सौंपी थी. वह जल्द ही वचन पत्र समिति की समीक्षा करने के लिए भोपाल आने वाले हैं. चव्हाण मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक करेंगे और वचन पत्र के वचनों की समीक्षा करेंगे.

समिति की समीक्षा बैठक करेंगे पृथ्वीराज चव्हाण

इस मामले में एमपी कांग्रेस का कहना है कि यह कांग्रेस के कामकाज की संस्कृति है. हम भाजपा की तरह नहीं करते हैं कि 15 साल में अपने घोषणापत्र पर अमल ही नहीं किया. माना जा रहा है कि यह समिति उन वचनों पर विशेष तौर पर फोकस करेगी, जो वचन आगामी चुनावों के लिए प्रभावित कर सकते हैं.

वचन पत्र के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में जो एआईसीसी द्वारा समिति गठित की गई, उस समिति के अध्यक्ष महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चव्हाण, गुजरात के अर्जुन मोरबढ़िया, मध्य प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हैं.

वचनों को पूरा करने के लिए बनाई गई समिति
इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जब से बनी है, जनता उत्साहित है. जनता ने देखा कि पहली बार कोई पार्टी जनता के सामने चुनाव के समय वचन पत्र लेकर गई थी कि यह हम वचन दे रहे हैं. उन्हीं वचनों को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री कमलनाथ 1 साल से कर रहे हैं. बहुत सारे वचन हम पूरा कर चुके हैं, जो वचन हमने जनता को दिए थे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 15 साल में भाजपा के जितने घोषणापत्र हैं, उसके उपर भाजपा ने कभी अमल नहीं किया.

पृथ्वीराज चव्हाण कर रहे समिति की अध्यक्षता
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हफीज खान ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की सरकार है. वचनों को पूरा करने वाली सरकार है. एआईसीसी ने देखा की और किस तरह से इसको अच्छा किया जा सकता है, तो यह एआईसीसी ने एक कमेटी बनाई है, जिसकी अध्यक्षता पृथ्वीराज चव्हाण कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे पृथ्वीराज चव्हाण
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हफीज खान कहते हैं कि इस कमेटी में मध्यप्रदेश से जुड़े नेता भी हैं, जो चर्चा करेंगे कि किस तरह वचनों को पूरा कर धरातल पर अपना काम दिखा सके, जिससे जनता और संतुष्ट हो, जनता को और फायदा पहुंचे. इसी सिलसिले में पृथ्वीराज चव्हाण कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. जनता से फीडबैक लिया जाएगा. सरकार के काम को किस तरह से अच्छा किया जा सकता है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details