भोपाल। जेल से पैरोल पर घर गए आरोपी ने केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया. पुलिस को सूचना मिली कि रातीबड़ इलाके में एक घर में आग लग गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि राजेश परमार नाम के एक युवक ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाई है. वह सेंट्रल जेल से 4 दिन पहले ही पैरोल पर घर आया था.
भोपालः पैरोल पर घर गए कैदी ने किया आत्मदाह, मौके पर ही मौत - mp news
जेल में सजा काट रहे पैरोल पर आए कैदी ने अपने ही घर में खुद पर कैरोसीन डालकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं है. मृतक सेंट्रल जेल में कैदी था और चार दिन पहले घर आया था.
रातीबड़ पुलिस
पुलिस के मुताबिक राजेश परमार एक मामले में सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. रातीबड़ पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे राजेश परमार का जला हुआ शव मिला.पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक ने खुदकुशी की है.