शिवपुरी। शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल में मंत्रालय का माहौल एकदम बदला हुआ है, पहले की तरह अफसरशाही हावी नहीं हो पा रही है, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला. एक मंत्री की उपेक्षा प्रमुख सचिव को इतनी भारी पड़ी कि उन्हें मुख्य सचिव इकबाल सिंह की लताड़ के बाद मंत्री से लिखित में माफी मांगनी पड़ी है, मामला खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई से जुड़ा है, मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव का माफीनामा मंत्री यशोधरा राजे को भेज दिया है.
- प्रमुख सचिव ने मंत्री का नहीं उठाया फोन
दरअसल यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में ड्रीम रोड प्रोजेक्ट के संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से मिलना चाहती थी, पांच नवंबर से लगातार वे कई दिन तक मंडलोई को फोन करती रही, मंडलोई ने न तो उनका फोन उठाया और न ही पलटकर फोन किया. इससे नाराज यशोधरा राजे सिंधिया ने 11 नवंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को नोटशीट भेजकर प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की शिकायत की.
- प्रमुख सचिव ने मंत्री से मांगी लिखित में मांफी