भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjatiya Gaurav Diwas Program) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inaugurated) भी करेंगे. अपडेट जारी है.
आदिवासी गौरव दिवस पर आदिवासियों के बीच पीएम मोदी, 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी से की मुलाकात
आदिवासियों के भगवान बिरसा-मुंडा की जयंती पर बीजेपी आदिवासियों के स्वागत में एक पांव पर खड़ी है, मंत्री से संतरी तक और नेता से लेकर अफसर तक सब आदिवासियों की आवभगत में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी दिल्ली से अपने उड़नखटोले से उड़कर आदिवासियों के बीच (Janjatiya Gaurav Diwas) पहुंच चुके हैं.
पीएम को आदिवासी टोपी पहनाते सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में ही स्वतंत्रता सेनानी 103 वर्षीय लक्ष्मीनारायण गुप्ता से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाने.
Last Updated : Nov 15, 2021, 1:41 PM IST