भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने आठवीं तक स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दे दिया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि पिछले आदेश के अनुसार प्रदेश में 15 अप्रैल से आठवीं तक के स्कूल खुुलने वाले थे, लेकिन राज्य में कोरोना के चलते बदले हालातों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आठवीं तक के स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश दे दिया है.
एमपी में 15 जून तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, बोर्ड परीक्षा पर फैसला जल्द
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दे दिया गया है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर भी स्कूली शिक्षा विभाग जल्द ही फैसला ले सकता है.
15 जून तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल
मध्य प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आठवीं तक के स्कूल अब 15 जून तक नहीं खोले जाएंगे. राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही साफ कर चुके थे कि कोरोना के देखते हुए प्रदेश के बच्चों को संकट में नहीं डाला जा सकता.
जान से खिलवाड़: कर्फ्यू में प्रैक्टिकल के लिए बुलाया, स्कूल की मान्यता रद्द
10वीं और 12वीं परीक्षा पर जल्द होगा फैसला
उधर माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को लेकर जल्द ही फैसला ले सकता है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल एक महीने के लिए टाला जा सकता है. इसको लेकर राज्य सरकार विचार कर रही है. हालातों को देखते हुए इधर 15 अप्रैल से होने वाली बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी संशय नजर आ रहा है. वहीं 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ओपन बुक से करवाने का फैसला सरकार पहले ही ले चुकी है. खबर है कि दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा को लेकर भी सरकार अब विकल्पों पर विचार कर रही है.