भोपाल।मध्यप्रदेश में गर्मी की शुरुआत होते ही भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध, दही, छाछ, मट्ठा और पनीर जैसे कई उत्पादों के दाम में शनिवार से वृद्धि कर दी है. गर्मी के मौसम में दही और मट्ठे की खपत सामान्य से लगभग 2 से 3 गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे में दुग्ध संघ द्वारा बढ़ाए गए दामों को लेकर आम लोग खुश नहीं है. वहीं, सांची पार्लर चलाने वालों का भी कहना है कि प्रोडक्ट्स के दाम तो बढ़ा दिए गए हैं लेकिन हमारा कमीशन वहीं का वहीं बना हुआ है.
रसोई का बजट बिगड़ सकता है:भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा बढ़ाई गई कीमतों का असर लोगों की थाली पर पड़ना लाजिमी है. सांची उत्पादों की बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू भी हो गई हैं. ग्राहकों को अब सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही 12 रुपए की जगह 15 रुपए में मिलेगा. इसके दाम में तीन रुपए की वृद्धि की गई है. इसी तरह सांची पनीर, पेड़े की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं. ऐसे में आपकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है.