भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश के शासकीय-स्वशासकीय महाविद्यालयों के जनभागीदारी अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति कर दी है. इन पदों पर करीब 35 जनप्रतिनिधि और 101 गणमान्य नागरिक हैं, जिनमें कई समाजसेवी व शिक्षाविद हैं.
जनभागीदारी समिति के 136 अध्यक्षों की नियुक्ति, जनप्रतिनिधि-गणमान्य नागरिक शामिल - 101 महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त
मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 101 महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.
जनभागीदारी समिति अध्यक्षों की नियुक्ती
प्रदेश के 101 महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इस नियुक्ति के लिए एक शर्त भी रखी गई है. जिसके तहत सभी पदस्थों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा. अगर किसी पर कोई भी मामला दर्ज पाया जाता है तो उसकी नियुक्ति रद कर दी जाएगी. वहीं गणमान्य नागरिकों की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. अब इन सबका पुलिस सत्यापन कराया जाएगा.