भोपाल। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा है कि यह अटल बिहारी वाजपेयी वाली बीजेपी नहीं, जिसने एक सीट के लिए अपनी सरकार गंवा दी थी. जिस तरह अशोक स्तंभ में खुले मुंह का शेर बनाया गया है, उसी तरह सरकार खुले मुंह से सभी को डरा रही है. उन्होंने कहा कि मेरे राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने से बीजेपी डर गई है और इसलिए सदस्यों को तोड़ने में जुटी है.
मुर्मू को प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाते :यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं द्रौपजी मुर्मू का व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करता हूं लेकिन देखना होगा कि वह किस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या हमें एक साइलेंट राष्ट्रपति चाहिए. क्या देश को एक रबर स्टांप राष्ट्रपति चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आदिवासियों के उत्थान के लिए बीजेपी कुछ करना चाहती है तो द्रौपदी मुर्मू को देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाती.
चुनाव आयोग को पत्र भेजेंगे :बीजेपी जिस तरह से विधायकों को वोटिंग के लिए प्रलोभन दे रही है, उसको लेकर दूसरी तमाम पार्टियों के सामने सवाल उठाएंगे कि क्या इस तरह से देश में हालात बनाए रखे जाएं. यशवंत सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में खतरा है. इसीलिए महाराष्ट्र और गोवा में उथल-पुथल है. मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा कांग्रेस विधायक को प्रलोभन दिए जाने के मामले में चुनाव आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र भेजेंगे.