भोपाल।भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटे जाने के प्रस्ताव पर बीजेपी विरोध में उतर आई है, इसके लिए वह रणनीति बनाने में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में कमलनाथ सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मसले में भोपाल के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बीजेपी राज्यपाल लालजी टंडन से भी मुलाकात करने वाली है.
नगर निगम को बांटे जाने के विरोध में बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक
भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटे जाने के प्रस्ताव पर बीजेपी विरोध में उतर आई है, इसके लिए वह रणनीति बनाने में जुट गई है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.
नगर निगम को बांटे जाने के विरोध में बीजेपी
कमलनाथ सरकार द्वारा भोपाल नगर निगम को दो हिस्सों में बांटे जाने को लेकर जिला प्रशासन दावे आपत्तियां मांगे हैं, लेकिन बुधवार को ऐच्छिक अवकाश होने की वजह से कोई भी दावे आपत्तियां नहीं आई हैं.
कोलार और भोपाल नगर निगम के रहवासी आज से अपनी दावे और आपत्तियां पेश करेंगे, जिसकी रिपोर्ट17 अक्टूबर को जिला प्रशासन नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव संजय दुबे को रिपोर्ट पेश करेगा, जिसके बाद ही भोपाल नगर निगम के बटवारे पर विचार किया जाएगा.
Last Updated : Oct 10, 2019, 3:20 PM IST