कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के साथ पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली में श्रद्धांजलि दी.
अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि - भोपाल न्यूज
00:20 August 25
19:58 August 24
19:26 August 24
धार-महू सांसद छतर सिंह दरबार ने भी 2 मिनट का मौन भी रखकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सांसद छतर सिंह दरबार ने का कहना कि अरुण जेटली कानून के बड़े ज्ञाता थे. उन्होंने वित्त मंत्रालय में रहते हुए नोटबंदी और जीएसटी जैसे राष्ट्रहित में निर्णय लिए उनके निधन से पार्टी के साथ देश की भी क्षति हुई है.
19:21 August 24
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने शोक संवेदना प्रकट की है.उन्होंने जेटली को याद करते हुए कहा कि अरुण जेटली का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है. लेकिन उनके बताये मार्ग पर चलाकर उन्हें हमेशा दिलों में जिंदा रखा जा सकता है.
19:04 August 24
कमलनाथ सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि अरुण जेटली एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने जो देश हित में कार्य किए हैं देश हमेशा उन्हें याद रखेगा. ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
18:34 August 24
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. कैलाश विजयवर्गीय ने अरुण जेटली का व्यक्तित्व भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व के समान बताया है. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि वे अरुण जेटली को तब से जानते थे, जब वो विद्यार्थी परिषद में काम करते थे.
18:11 August 24
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राकेश सिंह का कहना है कि आज बीजेपी ही नहीं बल्कि भारत देश ने एक स्वच्छ छवि वाले राजनेता को खो दिया है. उनका कहना है कि जेटली जी राजनेता के रूप में ही नहीं जाने जाते थे. बल्कि वह एक कुशल अधिवक्ता भी थे.
18:10 August 24
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी श्रद्धांजली अर्पित की है. सुमित्रा महाजन का कहना है कि सुषमा स्वराज के बाद अरुण जेटली के निधन को भारी क्षति बताया है. उन्होंने जेटली को याद करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. वे अलग-अलग शॉल ओढ़ने के भी शौकीन थे. जिसे लेकर हम उन्हें चिढ़ाते भी थे.
18:09 August 24
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बाद मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सुखदेव पांसे ने जेटली को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान सुखदेव पांसे ने कहा कि अरुण जेटली के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और देश के हित में कई काम किये हैं. उनका अचानक जाना देश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है और इस खाली स्थान को कभी भी भरा नहीं जा सकता है.
17:50 August 24
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. गोपाल भार्गव ने का जेटली के निधन से राजनीति जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची.
16:57 August 24
दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. अरुण जेटली के निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. अरुण जेटली का पर्थिव शरीर दिल्ली में उनके निवास पर रखा गया है. जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेताओं ने अंतिम दर्शन कर जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की.
16:27 August 24
कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया दुख
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर को रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद दोपहर 2 बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.