मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि - भोपाल न्यूज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 24, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 12:23 AM IST

00:20 August 25

19:58 August 24

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के साथ पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली में श्रद्धांजलि दी.

19:26 August 24

सांसद छतर सिंह दरबार ने दी श्रद्धांजलि

धार-महू सांसद छतर सिंह दरबार ने भी 2 मिनट का मौन भी रखकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सांसद छतर सिंह दरबार ने का कहना कि अरुण जेटली कानून के बड़े ज्ञाता थे. उन्होंने वित्त मंत्रालय में रहते हुए नोटबंदी और जीएसटी जैसे राष्ट्रहित में निर्णय लिए उनके निधन से पार्टी के साथ देश की भी क्षति हुई है. 

19:21 August 24

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने जताया दुख

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने शोक संवेदना प्रकट की है.उन्होंने जेटली को याद करते हुए कहा कि अरुण जेटली का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है. लेकिन उनके बताये मार्ग पर चलाकर उन्हें हमेशा दिलों में जिंदा रखा जा सकता है.

19:04 August 24

मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

कमलनाथ सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि अरुण जेटली एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने जो देश हित में कार्य किए हैं देश हमेशा उन्हें याद रखेगा. ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.

18:34 August 24

कैलाश विजयवर्गीय ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. कैलाश विजयवर्गीय ने अरुण जेटली का व्यक्तित्व भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व के समान बताया है. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि वे अरुण जेटली  को तब से जानते थे, जब वो विद्यार्थी परिषद में काम करते थे.

18:11 August 24

राकेश सिंह ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राकेश सिंह का कहना है कि आज बीजेपी ही नहीं बल्कि भारत देश ने एक स्वच्छ छवि वाले राजनेता को खो दिया है. उनका कहना है कि जेटली जी राजनेता के रूप में ही नहीं जाने जाते थे. बल्कि वह एक कुशल अधिवक्ता भी थे.

18:10 August 24

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दी श्रद्धांजली

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी श्रद्धांजली अर्पित की है. सुमित्रा महाजन का कहना है कि सुषमा स्वराज के बाद अरुण जेटली के निधन को भारी क्षति बताया है. उन्होंने जेटली को याद करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था.  वे अलग-अलग शॉल ओढ़ने के भी शौकीन थे. जिसे लेकर हम उन्हें चिढ़ाते भी थे.

18:09 August 24

मंत्री सुखदेव पांसे ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बाद मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सुखदेव पांसे ने जेटली को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान सुखदेव पांसे ने कहा कि अरुण जेटली के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और देश के हित में कई काम किये हैं. उनका अचानक जाना देश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है और इस खाली स्थान को कभी भी भरा नहीं जा सकता है.

17:50 August 24

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. गोपाल भार्गव ने का जेटली के निधन से राजनीति जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची.

16:57 August 24

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजली

दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. अरुण जेटली के निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. अरुण जेटली का पर्थिव शरीर दिल्ली में उनके निवास पर रखा गया है. जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेताओं ने अंतिम दर्शन कर जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की.
 

16:27 August 24

कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया दुख

अरुण जेटली का पार्थिव शरीर को रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद दोपहर 2 बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 25, 2019, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details