मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजट से पहले नगर निगम परिषद में भ्रष्टाचार पर बवाल, अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश - कांग्रेस पार्षद रईसा मलिक

भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में बजट पेश होने से पहले कांग्रेस पार्षद रईसा मलिक ने हॉकर्स कॉर्नर पर सवाल उठाए. जिसके बाद निगम अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए हैं.

नगर निगम परिषद की बैठक

By

Published : Jun 26, 2019, 9:14 PM IST

भोपाल। नगर निगम परिषद की बैठक में बजट पेश होने से पहले कांग्रेस पार्षद रईसा मलिक ने हॉकर्स कॉर्नर पर सवाल उठाए. उनके सवाल का जवाब सत्ता पक्ष की तरफ से दिया गया, लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस संतुष्ट नहीं हुई. जिसके बाद निगम अध्यक्ष ने इस मामले की जांच के आदेश दिए.

कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि शहर में हॉकर्स कॉर्नर के लिए 2017-18 में 5 करोड़ की राशि आवंटित की गई थी. 2018-19 में 6 करोड़ 25 लाख की राशि आवंटित की गई, लेकिन अभी तक 85 वार्डों में से सिर्फ 39 वार्डों में ही हॉकर्स कॉर्नर का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें से अभी तक सिर्फ 13 हॉकर्स कॉर्नर बनाए गए हैं.

नगर निगम परिषद में भ्रष्टाचार पर सवाल

विपक्ष ने सवाल उठाया कि अगले 4 महीने में कैसे इन्हें पूरा किया जाएगा. विपक्ष ने भारी भ्रष्टाचार की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. काफी हंगामे के बीच निगम अध्यक्ष ने आसंदी से निगम कमिश्नर को जांच के आदेश दिए. पूरे मामले में विपक्ष को महापौर का भी साथ मिला. महापौर ने भी कहा कि ऐसे ठेकेदार को काम दिया गया है, जिनकी इतने बड़े काम करने की क्षमता ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details