मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Nov 15, 2022, 7:03 PM IST

ETV Bharat / state

President Visit MP: आदिवासी जनजाति गौरव दिवस, जानिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भाषण की 10 बड़ी बातें

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर एमपी के शहडोल जिले में जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिरकत की. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में प्रेसिडेंट पहली बार MP दौरे पर पहुंचीं. [president visit mp]. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई भी मौजूद रहे. इस दौरान राष्ट्रपति ने आदिवासी के हित में प्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए बड़ी बातें भी कहीं.

President Visit MP
एमपी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

भोपाल। गौरव दिवस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, एमपी की पहली यात्रा पर हमारे देश में जनजातीय समुदाय की कुल आबादी लगभग दस करोड़ है. इसमें डेढ़ करोड़ से अधिक की आबादी मध्य प्रदेश में है, जो किसी भी राज्य में जनजातियों की सबसे बड़ी आबादी है. इसलिए मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में जनजातीय समागम का आयोजन सर्वथा प्रासंगिक है.आइए जानते हैं राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण की 10 बड़ी बातें.

- राष्ट्रपति के रूप में MP की पहली यात्रा में मुझे भाई-बहनों के बीच आकर प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है.

-जनजातीय समुदाय के प्रतिभाशाली लोगों को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है.

-शिक्षा और जागरूकता किसी भी समुदाय के विकास का प्रभावी माध्यम होता है.

- प्रदेश में एकलव्य विद्यालयों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

- देश के वीरों-वीरांगनाओं ने जनजातीय गौरव को बढ़ाया है.

-जनजातीय समाज द्वारा मानव समुदाय, वनस्पतियों तथा जीव-जंतुओं को समान महत्व दिया जाता है.

- जनजातीय समाज में जेंडर-रेशियो सामान्य आबादी की तुलना में बेहतर है.

-आदिवासी भाई-बहन प्रकृति पर आधारित जीवन यापन करते हैं और प्रकृति की रक्षा करते हैं.

- ब्रिटिश हुकूमत के दौरान प्राकृतिक संपदा को शोषण से बचाने के लिए जनजातीय समुदाय के लोगों ने संघर्ष किए और अनगिनत लोग शहीद हुए थे.

- पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने ही पहली बार जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details