मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

President in Bhopal: भोपाल दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मु, अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी - president droupadi murmu in Bhopal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 3 मार्च को भोपाल आ रही हैं. यहां वे सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. यह सम्मेलन 5 मार्च तक चलेगा.

President in Bhopal
भोपाल दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मु

By

Published : Mar 2, 2023, 8:46 PM IST

भोपाल।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को भोपाल पहुंचेंगी. वे यहां सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी. इस सम्मेलन में भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल समेत 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ये सम्मेलन 3 से 5 मार्च तक चलेगा.

उद्घाटन सत्र में 45 वक्ता:अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का आयोजन सांची यूनिवर्सिटी ऑफ बुद्धिस्ट इंडिक स्टडीज के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन द्वारा 'नए युग के लिए पूर्वी मानवतावाद' विषय के तहत किया गया है. इसका उद्देश्य धर्म धम्म परंपराओं से जुड़े धार्मिक, राजनीतिक और विचारक नेताओं को एक साथ लाना है ताकि राष्ट्र निर्माण पर विचार किया जा सके. इस सम्मेलन में 6 देशों के सांस्कृतिक मंत्री भी शामिल होंगे. इसके उद्घाटन सत्र में 45 वक्ता होंगे.

कई विषयों पर चर्चा, 115 पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे:सम्मेलन में एक मंत्रियों का सत्र, मुख्य सत्र और पांच पूर्ण सत्र में विभिन्न-विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही भारत और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा 115 पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे. इस सम्मेलन में 16 देशों के प्रतिनिधियों के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सांची यूनिवर्सिटी ऑफ बुद्धिस्ट इंडिक स्टडीज की वाइस चांसलर डॉ. नीरजा गुप्ता भी मौजूद रहेंगी.

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी:सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे. इनके तहत मेहमानों के समक्ष मध्यप्रदेश की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहरों की झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इस दौरान जनजातीय नृत्य का आयोजन होगा. देश-विदेश में प्रसिद्धि पा चुके मध्यप्रदेश की धूलिया जनजाति के गुदुंग बाजा का भी प्रदर्शन किया जाएगा. मां नर्मदा को समर्पित लोकगीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details