भोपाल।भूमि और संपत्तियों के रिकॉर्ड को डिजिटल करते हुए कई जिलों ने अच्छा काम किया है. ऐसे ही देश के 75 जिलो को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के ज्ञान विज्ञान भवन में सम्मानित किया. यह अवार्ड डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स प्रोग्राम के तहत दिए गए थे. जिसमें देश भर से 75 कलेक्टरों को इस कार्यक्रम में अवॉर्ड्स के लिए आमंत्रित किया गया था. इस अवार्ड में मध्यप्रदेश के भी 15 जिलों के कलेक्टर सम्मानित हुए हैं. इन सभी को यहां ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.
मध्यप्रदेश के इन जिलों को किया सम्मानित:इंदौर, भोपाल, उज्जैन, विदिशा, अलीराजपुर, हरदा, गुना, खरगोन, आगर मालवा, टीकमगढ़, अनुपपूर, सीधी, नीमच, सिंगरोली, उमरिया जिले को अवार्ड दिया गया. राष्ट्रपति ने भोपाल जिला कलेक्टर आशीष सिंह को भी सम्मानित किया. ये अवार्ड भोपाल कलेक्टर के एवज में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी और एडीएम माया अवस्थी ने लिए. इधर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने इस पर प्रशंसा जाहिर की है. उन्होंने अवार्ड मिलने पर अपने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि ''ऐसे ही निरंतर मेहनत करते रहें.''