मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhoomi Samman Praman Patra: राष्ट्रपति ने MP के 15 कलेक्टर्स को किया सम्मानित, भूमि के डिजिटल रिकॉर्ड मेंटेन में भोपाल को भी मिला अवार्ड - Digital India Land Records Program

15 collectors of MP honored by President: देश की राजधानी दिल्ली मे हुए एक अवार्ड कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई जिलों के कलेक्टरों को सम्मानित किया. देश भर से 75 जिलो के कलेक्टर इस सम्मान में शामिल हुए थे, जिसमें मध्यप्रदेश के भी 15 जिलों के कलेक्टर थे.

15 collectors of MP honored by President
मप्र के 15 कलेक्टर्स हुए सम्मानित

By

Published : Jul 19, 2023, 7:20 AM IST

भोपाल।भूमि और संपत्तियों के रिकॉर्ड को डिजिटल करते हुए कई जिलों ने अच्छा काम किया है. ऐसे ही देश के 75 जिलो को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के ज्ञान विज्ञान भवन में सम्मानित किया. यह अवार्ड डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स प्रोग्राम के तहत दिए गए थे. जिसमें देश भर से 75 कलेक्टरों को इस कार्यक्रम में अवॉर्ड्स के लिए आमंत्रित किया गया था. इस अवार्ड में मध्यप्रदेश के भी 15 जिलों के कलेक्टर सम्मानित हुए हैं. इन सभी को यहां ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

मध्यप्रदेश के इन जिलों को किया सम्मानित:इंदौर, भोपाल, उज्जैन, विदिशा, अलीराजपुर, हरदा, गुना, खरगोन, आगर मालवा, टीकमगढ़, अनुपपूर, सीधी, नीमच, सिंगरोली, उमरिया जिले को अवार्ड दिया गया. राष्ट्रपति ने भोपाल जिला कलेक्टर आशीष सिंह को भी सम्मानित किया. ये अवार्ड भोपाल कलेक्टर के एवज में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी और एडीएम माया अवस्थी ने लिए. इधर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने इस पर प्रशंसा जाहिर की है. उन्होंने अवार्ड मिलने पर अपने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि ''ऐसे ही निरंतर मेहनत करते रहें.''

Also Read:

इसलिए मिले अवार्ड: दरअसल यह अवार्ड उन जिलों को मिले हैं जिन जिलों ने डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में शत-प्रतिशत कामों को डिजिटल किया है और भूमि के रिकॉर्ड को डिजिटलाइजेशन करते हुए सुविधा के साथ आमजन की सहूलियत के लिए रिकॉर्ड मेंटेन किया है. इसके माध्यम से घर बैठे ही जमीनों की जानकारी आसानी से कंप्यूटर के एक क्लिक पर मिल जाती है. जिसमें भूमि संबंधी काम घर बैठे ही एक क्लिक पर हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details