मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

President Visit MP: 3 अगस्त को भोपाल दौरे पर राष्ट्रपति, राजधानी में चाक-चौबंद व्यवस्था, फ्लाइंग ऑब्जेक्ट और ड्रोन पर बैन - भोपाल में ड्रोन बैन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक बार फिर मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहीं हैं. राष्ट्रपति राजधानी भोपाल में होने वाले एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' का शुभारंभ करेंगीं. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए राजधानी पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. साथ ही फ्लाइंग जोन और ड्रोन को प्रतिबंधित किया गया है.

President Visit MP
भोपाल दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By

Published : Aug 2, 2023, 2:57 PM IST

भोपाल। राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रही हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है. भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारी शामिल हुए. राष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनके जाने तक का रूट सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि सब कुछ फाइनल किया गया है. इस पूरे आयोजन में जिला पुलिस बल के अलावा बाहर से भी बल बुलाया गया है. जो कि राष्ट्रपति के आने और जाने वाले रूट पर तैनात रहेगा..

राष्ट्रपति की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस: एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' का आयोजन इस बार राजधानी भोपाल में किया जा रहा है. यह आयोजन 3-6 अगस्त तक चलेगा. इस आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू भोपाल के रविन्द्र भवन में होगा. इस आयोजन में मध्यप्रदेश सहित चार प्रदेशों के राज्यपाल भी शामिल होंगे. इसको लेकर राजधानी पुलिस ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. राष्ट्रपति के राजा भोज विमानतल पर आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जाने का रूट और कार्यक्रम के बाद उनके वापस राजा भोज एयरपोर्ट तक जाने के लिए रास्ते में सुरक्षा बल की तैनाती तैयारी कर ली गई है. इस पूरे रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी.

पुलिस विभाग से जारी आदेश

ये भी पढ़ें...

फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, ड्रोन पर प्रतिबंध:राष्ट्रपति की सुरक्षा में 15 से अधिक आईपीएस अधिकारी की टीम तैनात की गई है. इसके अलावा 1000 से अधिक कर्मचारी व अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. 3 अगस्त को रविंद्र भवन की 3 किलोमीटर की परिधि में किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट,ड्रोन, हॉट एयर बैलून पैराग्लाइडर इत्यादि उड़ाने पर रोक लगाई गई है. यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कमर्शियल फ्लाइट को इस आदेश से बाहर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details