भोपाल।भोपाल से नागपुर मार्ग पर रातापानी अभ्यारण्य में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा हो जाएगा. रातापानी अभ्यारण्य से गुजरने वाली 12 किलोमीटर सड़क का काम वन विभाग से अनुमति की वजह से अटका हुआ था. पिछले दिनों केन्द्र सरकार से इसको लेकर अनुमति दे दी गई है. 417 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस कॉरिडोर में वन्य प्राणियों के आवागमन को लेकर खास ख्याल रखा गया है.
बनाए जाएंगे 2 अंडरपास:इसमें 100 मीटर, 420 मीटर, 1226 मीटर और दो 65 मीटर के पांच अंडपास बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा परियोजना में एक माइनर ब्रिज और वाहनों के गुजरने के लिए दो अंडरपास भी बनाए जाएंगे. इस कॉरिडोर के पूरा होने से जहां भोपाल से नागपुर तक का सफर आसान होगा, वहीं रातापानी अभ्यारण्य और सतपुडा टाइगर रिजर्व तक बेहतर आवागमन होगा. इससे पर्यटन को खास फायदा मिलेगा.