मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति ने किया हाईवे का शिलान्यास, अब रातापानी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचना होगा आसान - राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

प्रदेश में भोपाल के औबेदुल्लागंज से बैतूल जाने के लिए आवागमन अब और आसान होगा. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने राजभवन में हुए कार्यक्रम में 417 करोड़ की लागत से बन रहे इस सड़का का वचुअर्ली शिलान्यास किया. इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम मंत्रीमंडल के सदस्य मौजूद थे. 417 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का 12.38 किलोमीटर रातापानी अभ्यारण से भी गुजरेगा. अभ्यारण्य में बड़ी संख्या में वन्यजीवों को देखते हुए 5 बड़े और 2 छोटे पशु अंडरपास भी बनाए जाएंगे. राष्ट्रपति बुधवार को मोतीलाल नेरूह स्टेडियम में महिला स्व-सहायता समूह को संबोधित करेंगी.

President murmu laid foundation stone of highway
राष्ट्रपति ने किया हाईवे का शिलान्यास

By

Published : Nov 15, 2022, 10:47 PM IST

भोपाल।भोपाल से नागपुर मार्ग पर रातापानी अभ्यारण्य में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा हो जाएगा. रातापानी अभ्यारण्य से गुजरने वाली 12 किलोमीटर सड़क का काम वन विभाग से अनुमति की वजह से अटका हुआ था. पिछले दिनों केन्द्र सरकार से इसको लेकर अनुमति दे दी गई है. 417 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस कॉरिडोर में वन्य प्राणियों के आवागमन को लेकर खास ख्याल रखा गया है.

बनाए जाएंगे 2 अंडरपास:इसमें 100 मीटर, 420 मीटर, 1226 मीटर और दो 65 मीटर के पांच अंडपास बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा परियोजना में एक माइनर ब्रिज और वाहनों के गुजरने के लिए दो अंडरपास भी बनाए जाएंगे. इस कॉरिडोर के पूरा होने से जहां भोपाल से नागपुर तक का सफर आसान होगा, वहीं रातापानी अभ्यारण्य और सतपुडा टाइगर रिजर्व तक बेहतर आवागमन होगा. इससे पर्यटन को खास फायदा मिलेगा.

Kuno Palpur Sanctuary: केंद्रीय वन मंत्री बोले- नामीबिया के बाद साउथ अफ्रीका से भी आएंगे चीते, 25 तक होगी संख्या

डीआरडीई लैब में होगी वायरल की रिसर्च:राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राजभवन में हुए कार्यक्रम में वचुअर्ली रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना की नई बीएसएल 4 लैब का भी शिलान्यास किया. इस लैब के निर्माण में करीबन 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका लोकार्पण कहते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस लैब में कोविड 19 जैसे खतरनाक वायरसों पर रिसर्च हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details