मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

President in Bhopal: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आ रही हैं भोपाल, जानें कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - traffic in bhopal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को भोपाल के दौरे पर रहेंगी. यहां वे सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. जाम के झंझट से बचने के लिए जानें कैसी रहेगी भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था.

President Draupadi Murmu
राष्ट्रपति मुर्मु का भोपाल दौरा

By

Published : Mar 2, 2023, 7:53 PM IST

भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को भोपाल आ रही हैं. वे भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में 7वें अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मलेन का शुभारंभ करेंगी. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के 16 प्रतिनिधि और 6 देशों के संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी. ऐसे में अपने रोजमर्रा के कामों के लिए घर से निकलने से पहले इसकी जानकारी लेना बेहतर होगा.

अन्य शहरों से आने वाली बसें:राष्ट्रपति के पुराना विमानतल से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक आवागमन के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था भी की गई है. इसके मुताबिक, सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 02ः30 बजे तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर ही समाप्त होंगी. वहीं, राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा और बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादिरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी.

राष्ट्रपति मुर्मु का भोपाल दौरा

अन्य वाहनों के लिए यह व्यवस्था:सभी प्रकार के लोक परिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों के लिए सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 02ः30 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसकी जगह वैकल्पिक मार्ग भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दांये मुड़कर नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें


सामान्य वाहन इस तरह चल सकेंगे:सामान्य दोपहिया- चार पहिया वाहन सुबह 11ः40 बजे से दोपहर 12ः20 बजे एवं दोपहर 01ः00 बजे से 01ः40 बजे तक
रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक नहीं आ-जा सकेंगे. वैकल्पिक मार्ग के तौर पर ऐसे वाहन बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दांये मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा का उपयोग करेंगे. सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था:सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक नहीं जा सकेंगे. सामान्य दोपहिया, चार पहिया एवं लोक परिवहन वाहन सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक नहीं जाएंगे.
इस रूट पर यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग:रोशनपुरा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे. रोशनपुरा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details