मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनजातीय संग्रहालय में मांगणियार की प्रस्तुति, यशोधरा नृत्य ने भी किया मंत्रमुग्ध - Guru pankaj charan

जनजातीय संग्रहालय में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार में रविवार को राजस्थान की मांगणियार लोकगीत और उड़ीसा की ओम नमः शिवाय एवं यशोधरा नृत्य की प्रस्तुतियों का मंचन हुआ.

Presentation of Manganiyar at Tribal Museum
जनजातीय संग्रहालय में मांगणियार की प्रस्तुति

By

Published : Dec 22, 2019, 11:57 PM IST

भोपाल। जनजातीय संग्रहालय में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार में रविवार को राजस्थान की मांगणियार लोकगीत और उड़ीसा की ओम नमः शिवाय एवं यशोधरा नृत्य की प्रस्तुतियों का मंचन हुआ. इस प्रस्तुति में 7 कलाकारों ने अपने गायन कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

जनजातीय संग्रहालय में मांगणियार की प्रस्तुति


मांगणियार एक जाति होने के साथ-साथ एक पारंपरिक लोकगीत है. जो खुशियों के अवसर पर अलग-अलग गीतों के माध्यम से गाया जाता है. प्रस्तुति के दौरान गायन एवं हारमोनियम पर कपूर खान, ढोलक पर फकीर खान, कमाइचा पर गफूर खान खड़ताल पर करीम खान और भुंगर खान ने सहयोग किया. इसके बाद पदम श्री से सम्मानित ओडीसी नृत्य गुरु पंकज चरण दास ने ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी. जिसका निर्देशन अशोक कुमार घोंसला ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details