भोपाल। भारत भवन में 2 दिसंबर से शुरू हुए 'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल ( जिफलीफ) के आयोजन में इंदौर से आई नितिशा अग्रवाल और दीक्षा सूद ने ख्वाबीदा की प्रस्तुति दी, जिसमें कबीर भजन से समाज को संदेश दिया गया.
'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल के आयोजन में ख्वाबीदा की प्रस्तुति, लोगों ने लिया लुत्फ - The Great Indian Film and Literature Festival in bhopal
राजधानी भोपाल में 'द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर' फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें 4 तरह की अलग-अलग कहानियों से समाज को संदेश दिया गया.
ख्वाबीदा की प्रस्तुति
इस म्यूजिकल स्टोरी में 4 कहानियां शामिल हैं, जो अंत में एक हो जाती हैं. आर्या घरेलू महिलाएं, जो समस्याओं में उलझी रहती है. दूसरा किसान, जो कर्ज से परेशान है. तीसरी कहानी नक्सल समस्या और गरीब की है. वहीं चौथी कहानी सोनी महिवाल की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ये समारोह संस्कृति विभाग और मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के सहयोग से हो रहा है.