भोपाल।संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लोकरंग कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुंदेली संस्कृति एवं कला पर आधारित समवेत प्रस्तुति हुई. जिसका शुभारंभ गणेश. मां सरस्वती और मां शारदा की स्तुति हुई.
बुंदेली संस्कृति एवं कला पर आधारित प्रस्तुति
रविंद्र भवन में आयोजित 36वें लोकरंग समारोह में बुंदेली संस्कृति आधारित कला की प्रस्तुति दी गई.
प्रस्तुति में जन्म गीत, बधाई नृत्य, विवाह दृश्य, बच्चे बूढ़े सभी को आनंदपुर करने वाला हास्य व्यंग से परिपूर्ण सांस्कृतिक नृत्य दुलदुल घोड़ी, बुंदेलखंड अंचल के ढोल मारू, विवाह के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य और झूला दर्शकों को आनंदित आनंदित कर गया.
प्रस्तुति में शेरा-शेर को समाहित करते हुए पूरे मंच का उपयोग किया गया, जो मनीष यादव सागर के सराहनीय निर्देशन में हुआ. बता दें रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने किया है. संस्कृति विभाग द्वारा हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.