भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा "रुक जाना नहीं योजना" के तहत दसवीं और बारहवीं के फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका उपलब्ध कराती है. जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 विषयों में फेल छात्र पेपर दे सकते है.
"रुक जाना नहीं योजना" से फेल छात्रों का संवरेगा भविष्य
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा "रुक जाना नहीं योजना" के तहत दसवीं और बारहवीं के फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका उपलब्ध कराती है. जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 विषयों में फेल छात्र पेपर दे सकते है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की10वीं और12वीं की परीक्षाएं अपने अंतिम चरण में है. जहां 28 को 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आखिरी पेपर है तो वही 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को खत्म होंगे. शिक्षा विभाग ने 10वीं 12वीं की परीक्षा खत्म होने से पहले ही मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा "रुक जाना नहीं योजना" के फॉर्म भरने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य दसवीं और बारहवीं में फेल छात्रों को एक मौकेा देकर उनका जीवन संवारना है. ताकि छात्रों का साल खराब ना हो और अगली क्लास में एडमिशन ले सके.
ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसके लिए टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए वर्चुअल क्लासेस भी लगाई जाएगी. जिसमें पढ़ाई में कमजोर छात्रों को उस विषय की जानकारी दी जाएगी. जिसमें वह पास नहीं हो सके है .