भोपाल।राजधानी में स्वच्छता का कॉम्पिटिशन शुरू हो रहा है. इसमें शहर के बाजार संघ और रहवासी संघ भाग लेंगे. प्रतिभागियों को 11 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. यह कॉम्पिटिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत होगा. महापौर मालती राय ने व्यापारी संघ, रहवासी संघ से आह्वान किया है कि इस कॉम्पिटिशन में भाग लेकर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 1 बनाना है. महापौर मालती राय ने आह्वान करते हुए कहा कि वे मोहल्ले में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रही हैं.
सर्वेक्षण से पहले महापौर ने संभाला मोर्चा:भोपाल की महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत मोर्चा संभाल लिया है. वे सिटी प्रोफाईल के तहत रोजाना शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रही हैं साथ ही स्थानीय रहवासियों से सीधा संवाद भी कर रही हैं. रहवासियों को स्वच्छता की गतिविधियों में शामिल करने से लेकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है. हर दिन सुबह होने वाली साफ-सफाई और दोपहर की सफाई व्यवस्था का महापौर खुद क्रास चेक कर रही हैं.