मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल को स्वच्छता में नबंर 1 बनाने के लिए तैयारी तेज, सफाई व्यवस्था की महापौर खुद कर रही हैं चेकिंग - भोपाल स्वच्छता प्रतियोगिता

भोपाल को स्वच्छता में नबंर 1 बनाने के लिए यहां की महापौर मालती राय पूरी तरह से तैयार हो गईं हैं. वे लगातार रहवासियों से सीधा संवाद कर रही हैं.

Cleanliness competition started in Bhopal
भोपाल में स्वच्छता का कॉम्पिटिशन शुरू

By

Published : May 2, 2023, 9:52 PM IST

भोपाल।राजधानी में स्वच्छता का कॉम्पिटिशन शुरू हो रहा है. इसमें शहर के बाजार संघ और रहवासी संघ भाग लेंगे. प्रतिभागियों को 11 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. यह कॉम्पिटिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत होगा. महापौर मालती राय ने व्यापारी संघ, रहवासी संघ से आह्वान किया है कि इस कॉम्पिटिशन में भाग लेकर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 1 बनाना है. महापौर मालती राय ने आह्वान करते हुए कहा कि वे मोहल्ले में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रही हैं.

स्वच्छता में भोपाल को नंबर 1 बनाने की तैयारी शुरू

सर्वेक्षण से पहले महापौर ने संभाला मोर्चा:भोपाल की महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत मोर्चा संभाल लिया है. वे सिटी प्रोफाईल के तहत रोजाना शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रही हैं साथ ही स्थानीय रहवासियों से सीधा संवाद भी कर रही हैं. रहवासियों को स्वच्छता की गतिविधियों में शामिल करने से लेकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है. हर दिन सुबह होने वाली साफ-सफाई और दोपहर की सफाई व्यवस्था का महापौर खुद क्रास चेक कर रही हैं.

भोपाल को स्वच्छता में नबंर 1 बनाने के लिए तैयारी तेज

ये खबरें भी पढ़ें...

पुरस्कार के अनुसार होगा काम:स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के पैरामीटर के मुताबिक नगर निगम भोपाल में स्वच्छता गतिविधियों के साथ कॉम्पिटिश आयोजित हो रहा है. महापौर मालती राय ने बताया कि "स्वच्छता बाजार के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 लाख, द्वितीय पुरस्कार 7 लाख और तृतीय पुरस्कार 5 लाख का होगा. इसके तहत बाजार में विकास का काम भी होगा. वहीं स्वच्छता रहवासी संघ, कॉलोनी, मोहल्ला में पहला पुरस्कार 5 लाख और दूसरा पुरस्कार 3 लाख होगा. इसके तहत पुरस्कार विजेता संघ विकास कार्य करवा सकते हैं." महापौर मालती राय ने बताया कि प्रत्येक जोन में 2 पुरस्कार होगें, यानी कुल 42 आरडब्ल्यूए को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details