भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही अब नगर निगम चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 1 माह पहले ही निकाय चुनाव के लिए राजधानी भोपाल के समस्त 85 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है, एक माह बाद सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नगर निगम के द्वारा की गई आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है. जिसमें मांग की गई है कि, आरक्षण की प्रक्रिया को ठीक ढंग से नहीं किया गया है. जिसे दोबारा से किया जाना चाहिए. हालांकि इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं आया है.
निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरू, भोपाल के 85 वार्डों का आरक्षण नोटिफिकेशन जारी - BHOPAL NEWS
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के साथ ही नगर निगम चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 1 माह पहले ही समस्त 85 वार्ड की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई है, सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
इसके अलावा भोपाल नगर निगम में कोलार क्षेत्र के विलय को लेकर भी हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. उसकी सुनवाई भी अभी लंबित है, लेकिन इससे पहले ही नगर निगम ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि सही समय पर नगर निगम के निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके. बताया जा रहा है कि, दिसंबर से जनवरी के बीच भोपाल नगर निगम के चुनाव कराए जा सकते हैं. नगर निगम के अगले चुनाव के लिए पिछले माह 17 सितंबर को हुए वार्डों के आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी हो गया. नोटिफिकेशन में हो रही देरी के कारण आशंका जताई जा रही थी कि, आरक्षण की प्रक्रिया दोबारा हो सकती है. नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल 12 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. इसमें से 6 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.