क्रिसमस की तैयारियां पूरी, जागरूकता के लिए बनाई गई विशेष झांकी - Christmas news
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर है. सेंट जोसेफ चर्च में इस बार तैयारी का जिम्मा यहां के युवाओं को सौंपा गया है.
![क्रिसमस की तैयारियां पूरी, जागरूकता के लिए बनाई गई विशेष झांकी preparations for christmas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5469317-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
क्रिसमस की तैयारियां
भोपाल। क्रिसमस के त्योहार के लिए राजधानी भोपाल के सभी चर्चों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ये त्योहार हटकर मनाया जाए, इसके लिए बरखेड़ा भेल स्थित सेंट जोसेफ चर्च को सजाने और अन्य तैयारियों के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी गयी है.
चर्च में तैयारी कर रहे युवा जयंत ने बताया कि हर बार बुजुर्गों को तैयारियों की जिम्मेदारी दी जाती है, पर इस बार उन्हें दी गयी है. अपनी जिम्मेदारी को खास बनाने के लिए प्रभु यीशु के जन्म की झांकी तैयार कर रहे हैं. पूरी झांकी लकड़ी, घास-फूस और मिट्टी से बनाई जा रही है. इसके जरिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश भी लोगों को दे सकेंगे.श्रेया ने बताया कि झांकी में थोड़ा बदलाव करके इसमें एक नयापन जोड़ रहे हैं, जन्म की झांकी को बिल्डिंग की झांकी के बीच रखा जाएगा. जिसमें ये दिखाने की कोशिश है कि पहले के समय में लोग कैसे रहते थे और अब कैसे रहते हैं. युवाओं का कहना है कि प्रभु यीशु तब भी सबकी मदद करते थे और अब भी सबकी मदद करते हैं.