भोपाल। मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में अफ्रीकन चीतों के आगमन का इंतजार है. वहीं, चीतों के लिए बने विशेष बाड़े में तेंदुए घुसपैठ कर रहे हैं. पिछले महीने कुछ तेंदुओं ने इन विशेष बाड़े में घुसपैठ कर ली थी. श्योपुर के संभागीय वन अधिकारी प्रकाश वर्मा ने बताया कि उनमें से दो को पहले भगा दिया गया था और एक को पिछले सप्ताह पकड़ लिया गया. चौथा सोमवार को घने इलाके से फरार हो गया. वनकर्मियों ने कड़ी गश्त शुरू कर दी है.
अभी अफ्रीकन चीतों के आने के डेट तय नहीं :चीतों के दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से केएनपी में महत्वाकांक्षी परियोजना के हिस्से के रूप में आने की उम्मीद है. हालांकि उनके आगमन की सटीक तिथि तय नहीं है. बता दें कि 1952 में अफ्रीकन चीता भारत में विलुप्त हो गए थे. श्योपुर के संभागीय वन अधिकारी ने कहा कि निगरानी के उद्देश्य से बाड़े में और उसके बाहर आठ पिंजरे और 100 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए थे. प्रशिक्षित हाथी और ड्रमर भी किए गए हैं. एक वन सूत्र ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है कि चीतों के आने से पहले तेंदुए बाड़े से बाहर निकल जाएं. वर्मा ने कहा कि चीतों के लिए बाड़े में पर्याप्त शिकार उपलब्ध हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा केएनपी में दो हेलीपैड तैयार करने के साथ युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है.