मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी - शपथ ग्रहण समारोह

मध्य प्रदेश में आज शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है.

Preparations for the swearing-in ceremony are complete
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 3, 2021, 12:00 PM IST

भोपाल। आखिरकार उपचुनाव में जीत के करीब 53 दिन बाद शिवराज सरकार का कैबिनेट विस्तार आज होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह शपथ ग्रहण बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में 2 या 3 मंत्री ही शपथ ले सकते हैं. हालांकि अभी नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इनमे सबसे आगे गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट का नाम है.

शपथ ग्रहण समारोह
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी
राजभवन में दोपहर 12:30 बजे के करीब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगीं. आनंदीबेन पटेल में मंत्रियों और मध्यप्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस की शपथ ग्रहण के बाद शाम को वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन में पूरी तैयारियां हो चुकी है. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.

सादगी से होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण बेहद सादगी भरे कार्यक्रम में होगा. इसमे मुख्यमंत्री और मंत्री रहेंगे. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं होने की वजह से उनका आज शपथ ग्रहण समारोह में होना शायद मुश्किल है. इससे पहले हुए दोनों शपथ ग्रहण समारोहों में ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details