भोपाल। पूरे देश में 71वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके चलते राजधानी भोपाल में भी लाल परेड ग्राउंड पर तैयारी की जा रही हैं. जिसके चलते लाल परेड ग्राउंड को पूरी तरह से सजा दिया गया है, बता दें की लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे.
71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई पूरी, राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे ध्वजारोहण - ध्वजारोहण
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारिया शुरु कर दी गई है, साथ ही पूरे ग्राउंड को सीसीटीवी की निगरानी में कर दिया गया है.
साथ ही लाल परेड ग्राउंड में सभी दलों के सिपाही भी पहुंचेंगे और परेड करेंगे. जिसको देखते हुए जमीन को रोलर से समतल कर दिया गया है, वहीं कई स्कूलों के विद्यार्थीयों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. लोगों को बैठाने के लिए खास जगह बनाई गई है. ताकि दर्शक आराम से कार्यक्रम का लुफ्त उठा सके. वहीं पूरे ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि कोई अनैतिक गतिविधियां ना हो सके.
इस कार्यक्रम में जिन पुलिसकर्मियों ने अच्छा काम किया है उन्हें इनाम भी दिया जाएगा. और कई दल के नेता भी मौजूद रहेंगे.