भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की सेना का नया सेनापति वीडी शर्मा को नियुक्त किया है, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में तैयारियां तेज हो गई है, जबकि स्वागत को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी बैनर पोस्टर से पट गया है.
वीडी शर्मा के स्वागत की तैयारियां तेज, सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे
भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सोमवार को शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे, जिसके चलते बीजपी कार्यालय में तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
विष्णु दत्त शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय से राजनीति में है और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कई प्रमुख स्थानों पर काम भी कर चुके हैं. प्रदेश महामंत्री रहते हुए खजुराहो से वीडी शर्मा ने लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली का रुख किया था. वीडी शर्मा आरएसएस की पसंद माने जाते हैं, साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी विश्वसनीय माने जाते हैं.
यही वजह है कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान शिवराज सिंह ने नर्मदा सेवा यात्रा का संयोजक वीडी शर्मा को बनाया था और शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे भी शिवराज सिंह का ही समर्थन नजर आ रहा है. सोमवार शाम 4:00 बजे प्रदेश कार्यालय में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के अलावा राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.