मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू, शिव'राज' टीम को शपथ दिलाएंगी आनंदीबेन - शिवराज कैबिनेट विस्तार गुरूवार

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार गुरूवार को होने जा रहा है. भाजपा और सिंधिया समर्थकों को इस विस्तार का इंतजार लंबे समय से था. हालांकि नामों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी सहस्त्रबुद्धे, संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच अभी भी मंथन जारी है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jul 1, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल।तमाम अटकलों के बीच मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार गुरूवार को होने जा रहा है. राजभवन में गुरूवार सुबह 11 बजे बीजेपी विधायक और पूर्व विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शिवराज की नई टीम को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.

राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी तक मंत्रियों की संख्या तय नही है, लेकिन माना जा रहा है 25 से 27 मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिनमें खासतौर से सिंधिया समर्थक सभी पूर्व मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. हालांकि बाकि अन्य सदस्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी सहस्त्रबुद्धे संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच अभी भी मंथन जारी है.

इस मंत्रिमंडल विस्तार में कौन-कौन होगा यह तो उन्होंने अभी साफ नही किया है लेकिन माना जा रहा है कि सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को पर्याप्त महत्व दिया जाएगा. क्योंकि उन्हें उपचुनाव का सामना करना है. मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कल भोपाल आ रहे हैं.

बता दें करीब 3 महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है और इस विस्तार में भी कई पेंच सामने आ रहे हैं, तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा अभी भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. उनके दिल्ली में रहने को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं, कि आखिर नरोत्तम मिश्रा मंत्रि मंडल और सरकार में कुछ खास चाहते हैं, जिससे प्रदेश में उनका रूतबा पहले की तुलना में ज्यादा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details