भोपाल।तमाम अटकलों के बीच मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार गुरूवार को होने जा रहा है. राजभवन में गुरूवार सुबह 11 बजे बीजेपी विधायक और पूर्व विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शिवराज की नई टीम को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.
राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी तक मंत्रियों की संख्या तय नही है, लेकिन माना जा रहा है 25 से 27 मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिनमें खासतौर से सिंधिया समर्थक सभी पूर्व मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. हालांकि बाकि अन्य सदस्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी सहस्त्रबुद्धे संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच अभी भी मंथन जारी है.