भोपाल। मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस की तैयारियां राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में शुरू कर दी गई हैं. मंच बनने में थोड़ा समय लग रहा है, तो वहीं बैठक व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है. मध्यप्रदेश में इस साल को आदिवासी वर्ष घोषित किया गया है, जिसे देखते हुए मंच को गोंड जनजाति पर केंद्रित इतिहास, संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.
एमपी के 64वें स्थापना दिवस की तैयारियां शुरु, आदिवासी गोंड थीम पर सज रहा मंच - Amit Trivedi
मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस की तैयारियां राजधानी के लाल परेड मैदान में शुरु हो गई हैं. इस साल स्थापना दिवस का मंच आदिवासी गोंड थीम पर सजाया जा रहा है.
64वें स्थापना दिवस की तैयारियां चल रही जोरो-शोरो से
समारोह के पहले दिन बॉलीवुड संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी 22 कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगे, वहीं नई दिल्ली के कव्वाल निजामी बंधु सूफी कव्वाली की प्रस्तुति देंगे. साथ ही 2 और 3 नवम्बर को रविन्द्र भवन में मध्यप्रदेश की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कलाकार प्रस्तुति देंगे.
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:59 PM IST