भोपाल। monsoon आने के बाद एक ओर तो किसानों के चहरे पर खुशी तो आ जाती है, लेकिन कई बार अति वर्षा के कारण बाढ़ जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ता है. पिछले साल 2020 में हुई बारिश के दौरान आई बाढ़ से सबक लेते हुए मानसून की दस्तक से पहले ही मध्य प्रदेश में इससे निपटने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके लिए मप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (MP State Disaster Management Authority) ने योजना बनाई है. जिसके तहत जिला से लेकर गांवों तक आपदा प्रबंधन समितियां बनाई जा रही है. जिला स्तर पर मीटिंग के बाद बाढ़ संभावित स्थलों का मुआयना भी शुरु हो गया है. मप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि इस बार बाढ़ जैसी आपदा से बचने के लिए लगभग पूरी तैयारियां कर ली है. प्रदेश में 11 नदी बेसिन है और 36 जिले ऐसे है जिनमें बाढ़ की आशंका होती है. इन सभी जिलों के लिए हम तैयारियां कर रहे है.
- इस तरह कर रहे है तैयारी
प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलेक्टकर की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बनाए गए हैं. मानसून से पहले बाढ़ से बचाव के लिए जरूरी तैयारी किए जाने को लेकर राज्य प्राधिकरण के सहयोग से जिलों का जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार की गई है. योजना में बाढ़ संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने, जिले का बाढ़ जोखिम मानचित्र, प्रभावित गांवों का नाम, पहुंच विहीन गांवों का नाम, प्रभावित होने वाले पुल और पुलियाओं का विवरण तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही योजना में जिला, विकासखंड और स्थानीय स्तर पर इंसिडेंट रिस्पांस टीम और आपदा प्रबंधन समिति का गठन करने को भी कहा गया है.
monsoon update: MP के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानें कब तक आएगा मानसून
- चल रही 15 दिन की ट्रेनिंग