मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युद्ध स्तर पर हो रही पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां, वैकल्पिक मार्ग की तलाश में जिला प्रशासन - गौरव दिवस महासम्मेलन

15 नवंबर को पीएम मोदी के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अब जिले में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सड़कों को चकाचक बनाने के लिए डामरीकरण किया जा रहा है.

pm modi
पीएम मोदी

By

Published : Nov 9, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:00 PM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं. उनके आगमन के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है. इस कड़ी में जंबूरी मैदान में एक हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. वहीं एक और अतिरिक्त हेलीपैड हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habib Ganj Railway Station) के पास स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित जनजातियों के गौरव दिवस महासम्मेलन के आयोजन में शामिल होने के बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे.

सड़कों को तैयार कर रहा जिला प्रशासन.

सड़कों को किया जा रहा चकाचक
पीएम मोदी के स्वागत की कड़ी में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अब जिला प्रशासन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन के सामने होशंगाबाद रोड को चकाचक करने का काम तेजी से करा रहा है. वहीं मंगलवार से भोपाल नगर निगम ने ज्ञान विज्ञान भवन के सामने बीआरटीएस कॉरिडोर के एक हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया है. उसको तोड़ने के पीछे कारण शायद वहां बनाए जा रहा हेलीपैड है.

मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को दी जिम्मेदारी, 14 बिंदुओं को लेकर जिलों में होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दरअसल, हेलीपैड से हबीबगंज स्टेशन जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि होशंगाबाद रोड पर काफी गड्ढे होने की वजह से उस मार्ग का डामरीकरण का काम ट्रैफिक को बीआरटीएस कॉरिडोर से डायवर्ट कर तेजी से रात के समय में भी किया जा रहा है. जिसके चलते ऑफिस से घर जाने वाले लोग कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हुए हैं. भोपाल का बीआरटीएस कॉरिडोर केवल यात्री बसों के लिए ही डेडीकेटेड है. ऐसे में नगर निगम शीघ्रता से काम करने के लिए आम लोगों के लिए भी आने जाने के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर को खोल दिया है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details