मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में एक साथ नगरीय-पंचायत चुनाव कराने की तैयारी! - एक साथ नगरीय पंचायत चुनाव

मध्यप्रदेश में नगरीय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गया है, इस बावत सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया है और अधिकारियों का प्रशिक्षित करने का भी काम शुरू कर दिया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 19, 2021, 7:19 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज कर दी है. आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दोनों चुनावों की तैयारी एक साथ करें. राज्य निर्वाचन सचिव दुर्ग विजय सिंह ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण देते हुए कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें.

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी- वीडी शर्मा

सिंह ने कहा कि नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी और प्रतीक आवंटन के संबंध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करें, साथ ही आयोग द्वारा चाही गई जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाएं.

प्रशिक्षण में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. समीरा नईम और अजय काले ने निर्वाचन की घोषणा के बाद की जाने वाली कार्रवाई और आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया. दीपक पांडे ने नाम निर्देशन-पत्रों की प्रस्तुति, संवीक्षा और प्रतीक आवंटन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details