मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंहस्थ में हुई अनियमितता की जांच रिपोर्ट पेश करने की तैयारी, समिति का हुआ गठन - mp govt

सिंहस्थ-2015 में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तीन सदस्यों की एक टीम बनाई है, जो इस मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी. बता दें  विधायक विनय सक्सेना ने तय बजट से अधिक राशि खर्च करने का मुद्दा उठाया था, जिसका जवाब देने की तैयारी की जा रही है.

सिंहस्थ में हुए घोटाले की जांच

By

Published : Nov 8, 2019, 4:23 PM IST

भोपाल। सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार कई बार सिंहस्थ में हुए घोटाले की जांच की बात कर रही है, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. हालांकि प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तीन अधिकारियों की एक समिति गठित की है, जो सिंहस्थ घोटाले की जांच रिपोर्ट तैयार करेगी. उसके बाद रिपोर्ट को आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जा सकता है.

उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ में तय बजट से 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च को लेकर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तीन अधिकारियों की टीम को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. समिति को 30 नवंबर तक रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने तय बजट से अधिक राशि खर्च करने का मुद्दा पिछले विधानसभा सत्र में उठाया था, जिसका जवाब इस सत्र में देने की तैयारी की जा रही है.

23 जुलाई 2019 को विधानसभा में जबलपुर से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने सवाल उठाया था कि उज्जैन महाकुंभ के लिए 327 करोड़ रुपए का था, लेकिन इस इसमें सो करोड़ का अतिरिक्त खर्च किया गया. जिसकी निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details