मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमचंद गुड्डू की हुई घर वापसी, सज्जन सिंह वर्मा ने दिलाई सदस्यता - तुलसी सिलावट

उज्जैन से पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू ने आज भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. बताया जा रहा है कि उनके बेटे अजीत बौरासी भी पार्टी में शामिल हुए हैं.

Premchand Guddu will join Congress
प्रेमचन्द गुड्डू की हुई घर वापसी

By

Published : May 31, 2020, 11:59 AM IST

Updated : May 31, 2020, 2:16 PM IST

भोपाल।उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में तोड़फोड़ की सियासत शुरू हो गई है. 2018 में विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले उज्जैन से पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू की घर वापसी हो गई है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में आज भोपाल में प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे अजीत बौरासी कांग्रेस की सदस्यता ली. ये पूरी कवायद सांवेर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रही है. सांवेर से बीजेपी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे तुलसी सिलावट को उतारने जा रही है. ये लगभग तय हो चुका है.

वहीं कांग्रेस यहां से प्रेमचंद गुड्डू को उतारने की पूरी तैयारी कांग्रेस ने भी कर ली है, इस सीट से प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी के दिग्गज नेता प्रकाश सोनकर को हराया था. कांग्रेस नेता अब प्रेमचंद गुड्डू से उसी चमत्कार की फिर उम्मीद कर रहे हैं, आने वाला वक्त ही बताएगा की कौन सीट हारता है और कौन जीतता है.

Last Updated : May 31, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details