मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस में शामिल, बीजेपी छोड़ने की बताई ये वजह - bhopal political news

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू अपने बेटे अजीत बोरासी के साथ रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली.

premchand guddu join congress
प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस में शामिल

By

Published : May 31, 2020, 4:05 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है क्योंकि उपचुनाव भी करीब आ रहे हैं, इस बीच प्रेमचंद गुड्डू ने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया, प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे अजीत बोरासी ने कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि उन्हें दावेदारी की कोई लालसा नहीं है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.

प्रेम चंद गुड्डू कांग्रेस में शामिल

प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से बहुत प्रताड़ित था, जिसके चलते कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चला गया था, लेकिन अब जब सिंधिया भी बीजेपी में पहुंच गए तो फिर मैं कांग्रेस में लौट आया हूं.

गुड्डू ने कहा कि मुझे दावेदारी की कोई लालसा नहीं है, पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस की ही जीत होगी और कांग्रेस पार्टी से गद्दारी करने वालों को सबक मिलेगा. प्रेमचंद गुड्डू ने हाल ही में पार्टी विरोधी बयानबाजी की थी, जिसके बाद बीजेपी ने प्रेमचंद गुड्डू को निष्कासित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details