मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर बोले उत्तराखंड के मंत्री, कहा- ये कांग्रेस गांधी वाली नहीं

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते रोज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाढो कालसी का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Congress leader Raja Patria) के पीएम मोदी (PM Modi) पर की गई बयानबाजी का भी जवाब दिया है. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने विवादित बोल की कड़ी निंदा की है.

Premchand Agarwal statement on Raja Patria
प्रेमचंद अग्रवाल का राजा पटेरिया पर बयान

By

Published : Dec 15, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 3:51 PM IST

देहरादून।मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Congress leader Raja Patria) के पीएम मोदी पर की गई बयानबाजी का उत्तराखंड के मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जवाब दिया है. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने इस विवादित बयान की कड़ी निंदा भी की है. उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता और विचारधारा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस महात्मा गांधी की विचारधारा वाली नहीं है. अब आए दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मौत का सौदागर, औकात दिखा देंगे, रावण और मोदी की हत्या जैसे बयान दे रहे हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल का राजा पटेरिया पर बयान

जनता नहीं नहीं करेगी माफ:अग्रवाल ने कहा कि भारत की सभ्य जनता ऐसी मानसिकता रखने वाले नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी. ऐसी मानसिकता रखने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बोल विद्वेष की पराकाष्ठा को दर्शाते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का इतिहास गाली देने का रहा है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आदर व सम्मान की दृष्टि से देखती है. उनकी देश के प्रति अपार भक्ति, विकासशील, संघर्ष, विचारधारा को पूरा विश्व मान रहा है.

डॉ अग्रवाल की नाराजगी:बता दें, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल बीते रोज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाढो कालसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो शिक्षकों को अनुपस्थित पाया. जिस पर डॉ अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा कक्षा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सहित अन्य करंट अफेयर्स की जानकारी वाला कैलेंडर भी वर्ष 2010 का पाया गया, जिसे मंत्री डॉ अग्रवाल ने नाराजगी के साथ मौके पर ही उतरवाया.

राजा पटेरिया पर वीडी शर्मा का बयान, कानून के तहत होगी कार्रवाई

विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश:अग्रवाल ने विद्यालय की साज-सज्जा सही ना पाने पर भी कड़ी नाराजगी जताई. मंत्री ने मौके से जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित शिक्षिका दीपा रावत को कारण बताओं नोटिस दिया जाए. मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनका भविष्य चौपट न हो, इसका ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में समय पर जाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 15, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details