भोपाल। मध्य प्रदेश में नौतपा और आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के ऊपर बने हवा के चक्रवात बना हुआ है. जिसके चलते 12 जिलों मे भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है.
प्री-मॉनसून की गतिविधियों तेज
भोपाल। मध्य प्रदेश में नौतपा और आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के ऊपर बने हवा के चक्रवात बना हुआ है. जिसके चलते 12 जिलों मे भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है.
प्री-मॉनसून की गतिविधियों तेज
प्रदेश मे तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है. इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. इसमें भोपाल, होशंगाबाद, चंबल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है.
12 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश
मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की आहट होने लगी है. प्रदेश के हिस्सों में शाम से ही बुधवार को बारिश जारी है, देर शाम तक सागर में 14 मिमी, सागर 10 मिमी, आगर मालवा 6.5 मिमी, शाजापुर 6 मिमी, भोपाल 6.6 मिमी, छिंदवाड़ा 2 मिमी, इंदौर 0.7 मिमी बारिश दर्ज की है.