मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में प्री मानसून गतिविधि शुरू, कई जिलों में बारिश की संभावना - weather department

मध्यप्रदेश में प्री मानसून गतिविधियां शुरु हो गई हैं, अगले 24 घंटे में राजधानी भोपाल होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

weather department
मौसम विभाग

By

Published : Jun 1, 2020, 9:53 PM IST

भोपाल। दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल तट पर दस्तक देने से मध्यप्रदेश में भी प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो गयी हैं, राजधानी भोपाल सहित होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में आगामी 24 घंटों में मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों के दौरान रीवा, जबलपुर और इंदौर में बारिश दर्ज की गई है.

नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, सिवनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, बड़वानी, श्योपुर, शिवपुरी, बैतूल और छिन्दवाड़ा में आने वाले 24 घंटों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है.

गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, धार, रीवा, सिंगरौली, सीधी, उमरिया और शहडोल में तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और क्रमिक वज्रपात भी हो सकता है. इसके अलावा ग्वालियर, मुरैना, भिंड, हरदा, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, सागर , पन्ना, सतना, मंडला और डिंडौरी जिले में धूल उड़ाने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में आज का अधिकतम तापमान 38.5℃ दर्ज किया गया है, जबकि इंदौर में 38℃, जबलपुर में 39.2℃ और ग्वालियर में 38.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में 44℃ रिकॉर्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details