मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में नहीं होगा प्रतिभा पर्व, ऑनलाइन होगा छात्रों का मूल्यांकन - Ban on pratibha parva

प्रदेश के शासकीय स्कूलों में प्रति वर्ष दिसंबर माह में होने वाला प्रतिभा पर्व पर कोरोना के चलते रोक लगाई गई है. वहीं इस बार ऑनलाइन कक्षाओं की तरह ही ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा.

Ban on pratibha parva
प्रतिभा पर्व पर प्रतिबंध

By

Published : Nov 18, 2020, 1:40 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी स्कूल बंद है ऐसे में स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लग गई है. प्रदेश के शासकीय स्कूलों में प्रति वर्ष दिसंबर माह में होने वाला प्रतिभा पर्व भी इस बार स्कूलों में नहीं मनाया जाएगा. प्रतिभा पर्व प्रतिवर्ष तीन दिन आयोजित किया जाता है जो बड़े स्तर पर मनाया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष प्रतिभा पर्व पर स्कूलों में किसी प्रकार के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे, बल्कि ऑनलाइन कक्षाओं की तरह ही ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा.

प्रतिभा पर्व पर प्रतिबंध

ऑनलाइन होगा मूल्यांकन

प्रति वर्ष दिसंबर माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा पर्व पर तीन दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसमें पहले व दूसरे दिन कक्षा पहली से आठवीं के छात्रों की छमाही परीक्षा के बदले टेस्ट लेकर मूल्यांकन किया जाता है. वहीं इस बार व्हाट्सएप बेस्ट मूल्यांकन होगा तीसरे दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल सभा का आयोजन भी नहीं किया जाएगा.

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर माह में आयोजित होता है प्रतिभा पर्व

प्रतिभा पर्व पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है. कोरोना के चलते फिलहाल कक्षा पहली से आठवीं की कक्षाएं ऑनलाइन ही लगाई जा रही है, हालांकि दिवाली के बाद स्कूल खुलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रतिभा पर्व पर किसी प्रकार के कार्यक्रम नहीं करने की सूचना स्कूलों को दे दी है. वहीं जिस तरह कक्षा पहली से आठवीं की कक्षाएं ऑनलाइन लगाई जा रही है, उसी के आधार पर बच्चों का ऑनलाइन टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा.

प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन होने वाली बाल सभा भी नहीं होगी आयोजित

प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन स्कूलों में बाल सभा आयोजित की जाती है, जिसमें छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इस कार्यक्रम के लिए बच्चों में बहुत उत्साह होता है, लेकिन कोरोना के चलते पिछले 8 माह से स्कूल बंद है ऐसे में स्कूलों में सभी गतिविधियां फिलहाल बंद है. जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम ने बताया कोरोना को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रतिभा पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया है. इस वर्ष छात्रों का मूल्यांकन ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाएगा, जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों से छात्रों की संख्या की जानकारी मांगी है. जिससे छात्रों के प्रश्न पत्र तैयार किए जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details