मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशांत श्रीवास्तव सीएम के ओएसडी नियुक्त, जनसंपर्क में मंगला प्रसाद की वापसी - भोपाल न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव को भी मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्य अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक मंगला प्रसाद मिश्रा का तबादला रीवा से भोपाल मुख्यालय कर दिया गया है.

Appointed OSD of CM
सीएम के ओएसडी नियुक्त

By

Published : Apr 17, 2020, 7:17 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के बीच राज्य शासन ने मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में हरीश चंद्र सिंह को बतौर ओएसडी नियुक्त किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. प्रशांत श्रीवास्तव को भी मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्य अधिकारी नियुक्त किया गया है. संविदा के आधार पर की गई नियुक्तियां कार्यभार ग्रहण की दिनांक से आगामी आदेश तक के लिए की गई हैं. हरीश चंद्र और प्रशांत दोनों ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुराने करीबी माने जाते हैं.

सीएम के ओएसडी नियुक्त

जनसंपर्क में मंगला मिश्रा की हुई वापसी

जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक मंगला प्रसाद मिश्रा का तबादला रीवा से भोपाल मुख्यालय कर दिया गया है. उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है. अपर संचालक मंगला प्रसाद मिश्रा को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पिछले साल भोपाल से रीवा ट्रांसफर कर दिया गया था. जबकि रीवा में अपर संचालक इस तरह का पद ही नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details