मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के प्रणय खरे ने इक्विस्ट्रियन चैलेंज शो जम्पिंग में जीता एक स्वर्ण और एक रजत पदक - Equestrian Challenge Show Jumping

भोपाल के प्रणय खरे ने इक्विस्ट्रियन चैलेंज शो जम्पिंग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

Prannoy Khare
प्रणय खरे

By

Published : Nov 12, 2020, 8:12 PM IST

भोपाल। कोरोना काल के साढ़े सात महीने बाद मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं. मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने बैंगलूरू में इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल द्वारा आयोजित इक्विस्ट्रियन चैलेंज शो जम्पिंग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया है. प्रणय ने शो जम्पिंग के 1.30 मीटर ओपन कैटेगरी इवेन्ट में स्वर्ण पदक और 1.20 मीटर ओपन कैटेगरी में रजत पदक जीता. प्रणय ने पदक अपने घोड़े वनीला स्काई के साथ प्रदर्शन करते हुए अर्जित किए. प्रणय अभी तक कुल 163 पदक जीत चुके हैं.

प्रणय खरे की उपलब्धियां

मध्यप्रदेश अकादमी के घुड़सवार प्रणय खरे ने अंतर्राष्ट्रीय इक्विस्ट्रियन चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक देश को दिलाए हैं.जबकि उन्होंने जूनियर नेशनल इक्विस्ट्रिीयन चैम्पियनशिप में 17 स्वर्ण, 05 रजत और 02 कांस्य सहित 24 पदक और सीनियर में दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य सहित सात पदक मध्य प्रदेश के नाम किए हैं. इसके अलावा रीजनल एवं प्रीमियर इक्विस्ट्रिीयन लीग और हॉर्स शो में अब तक 51 स्वर्ण, 44 रजत और 32 कांस्य पदक हांसिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

पूर्व मंत्री ने दी बधाई

प्रणय खरे की इस उपलब्धि के लिए पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रैक्टिस नहीं करने के बाद भी हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आई है. इसके लिए खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details