भोपाल।कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के तरकश में भरपूर तीर हैं. एक साथ कई बयान कृष्णम के. पहले कहा पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी वेशभूषा और तिलक से चिढ़ है. जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ता. निशाना कृष्णन ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी साधा. नाम लिए बगैर प्रमोद कृष्णम ने कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. एआईसीसी में जगह ना मिलने से नाराज चल रहे कृष्णम का कहना है कि "कांग्रेस के भीतर कुछ ऐसे लोग घुस आए हैं और जगह पा गए हैं, जिन्हें ना केवल हिंदू धर्म और हिंदू नाम से चिढ़ है. प्रमोद कृष्णम ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि भारत को टुकड़े-टुकड़े कराने की बात करने वाले लोग पार्टी कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े पदों पर आ गए हैं. कांग्रेस को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं." हालांकि प्रमोद कृष्णम ने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसे समय उनका बयान आया है कि जब एमपी में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हिंदुत्व की हुंकार भर रही है.
एमपी में चुनाव हिंदुत्व पर प्रमोद कृष्णम का बयान: हमेशा ही अपनी बेबाक बयानी के लिए पहचाने जाते रहे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की नाराजगी एआईसीसी में जगह नहीं मिल पाने की वजह से है. ये नाराजगी किस्तों में और अलग-अलग हिस्सों में बाहर आ रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बिगड़ चुके प्रमोद कृष्णम नाम लिए बगैर कई कन्हैया कुमार जैसे नेताओं पर निशाना साधा है और हिंदुत्व को लेकर जो कुछ कहा है कि वो 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व के ट्रैक पर बढ़ रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए नई मुसीबत खड़ी करने वाला हो सकता है. प्रमोद कृष्णम ने खुलकर एआईसीसी में हुई नई नियुक्ति पर भी सवाल उठाया है.