भोपाल। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने देश में पर्यटन को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि देश के अंदर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा है. वहीं भारत से जाने वाले पर्यटकों की संख्या दो करोड़ 20 लाख है. उन्होंने कहा कि इस आंकड़े पर बहस नहीं हो सकती है क्योंकि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, मैं इस पर बहस नहीं कर रहा हूं. लेकिन क्या हमने कोशिश की, कि दो करोड़ 20 लाख लोग देश के बाहर जाते हैं क्या वो देश के भीतर नहीं धूम सकते हैं.
पयर्टन पर बोला गया पीएम का स्लोगन बना वरदान- प्रहलाद पटेल - पयर्टन पर बोला गया पीएम का स्लोगन
शुक्रवार को राज्यसभा में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने देश में पर्यटन को लेकर अपनी बात रखी.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने बताया कि कोरोना से पहले पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा था कि देश के 15 से 20 स्थानों पर पहले जाईये फिर उसके बाद विदेश जाए.