भोपाल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना मेरे जीवन के सर्वोच्च क्षण है. वे भोपाल दौरे पर आए हुए थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे दोनों ही सदनों में मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगेगी.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना मेरे जीवन का सर्वोच्च क्षण: प्रहलाद पटेल - भोपाल न्यूज
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले की प्रहलाद पटेल ने तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सर्वोच्च क्षण है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिस दिन अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया गया, वह उत्सव का दिन था. वहीं उन्होंने कहा कि जब आप राजनीतिक विचार के जो संकल्प लेते हैं और वह पूरा हो जाए, इसके लिए वे अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों सदनों में वह मौजूद रहे, इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे घमासान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है. जबकि मध्यप्रदेश में वर्तमान समय में चल रहे ई-टेंडर घोटाले के मामले पर उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. दरअसलस केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर समर्पित पावस व्याख्यान माला की 26 वी श्रृंखला के शुभारंभ समारोह में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे. कार्यक्रम में प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की.