भोपाल। बीजेपी नेता प्रहलाद लोधी के मामले में पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार अपने अल्पमत को बहुमत में बदलने के लिए प्रहलाद लोधी जैसे विधायक के साथ गलत व्यवहार कर रही है. हाईकोर्ट ने पहले ही विधायक की सजा पर स्टे लगा दिया था, जिसके साथ ही उनकी सदस्यता विधानसभा में बरकरार थी.
प्रहलाद लोधी के साथ गलत व्यवहार कर रही है कांग्रेस सरकार: विश्वास सारंग
बीजेपी नेता प्रहलाद लोधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. जिसके बाद पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है, और कहा है कि प्रदेश सरकार अपने अल्पमत को बहुमत में बदलने के लिए प्रहलाद लोधी के साथ गलत व्यवहार कर रही है.
प्रहलाद लोधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीजेपी अब प्रहलाद लोधी को ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ विधानसभा में प्रवेश कराने की तैयारी कर रही है. वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा निर्णय दिया है. सीएम कमलनाथ को अपनी हटधर्मिता छोड़नी चाहिए. इस तरीके से पीछे के दरवाजे से बहुमत सिद्ध करने के लिए दूसरे की लकीर को छोटा करके अपनी लकीर को बढ़ाना असंवैधानिक है. प्रहलाद लोधी चुने हुए जनप्रतिनिधि है. जिस पर हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है.