भोपाल| भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने इस बयान से किनारा कर लिया है. पूर्व मंत्री और भोपाल लोकसभा सीट के प्रभारी उमाशंकर गुप्ता से जब साध्वी के इस बयान को लेकर पूछा गया, तो वे इस बात का जवाब देने से बचते नजर आए.
साध्वी प्रज्ञा के गोडसे पर दिए बयान पर बोले उमाशंकर गुप्ता, 'मुझे इस बात की जानकारी नहीं' - नाथूराम गोडसे
बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर पूर्व मंत्री और भोपाल लोकसभा सीट के प्रभारी उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान के बाद दिग्विजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने इसे राष्ट्रद्रोह बताया है, तो वहीं बीजेपी नेता इससे दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. उमाशंकर गुप्ता ने साध्वी के इस बयान को लेकर कहा कि 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और मैंने बयान भी नहीं सुना.' इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एटीएस के पूर्व चीफ हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान से विवादों में आई थीं. वहीं साध्वी प्रज्ञा राम मंदिर को लेकर भी विवादित बयान दे चुकी हैं.
नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है और यह उनका निजी बयान है. लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा है कि बीजेपी ऐसे किसी भी बयान से सहमत नहीं है.