भोपाल।तमिलनाडु से DMK के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार के संसद में दिए बयान हिंदी पट्टी के मामले में सियासत गरमा गई है. उन्होंने बयान दिया है कि भाजपा केवल गौ मूत्र वाले राज्यों में चुनाव जीतती है. दरअसल, भाजपा ने हाल ही में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों में विधानसभा चुनाव जीते हैं. इसके बाद से विपक्षी नेताओं के तरफ से बयानबाजी कर रहे हैं. अब इस पर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान सामने आया है.
डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस की'गौमूत्र' टिप्पणी पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "हमें गर्व है कि हम 'गौमाता' के उपासक हैं. 'गौमाता' की पूजा मध्य प्रदेश में पहले से ही की जाती थी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में, बीजेपी गायों की रक्षा करने के लिए सत्ता में आई है. लेकिन डीएमके सांसद को सदन और देश से माफी मांगनी होगी. उन्होंने हिंदी भाषी क्षेत्र और 'गौमाता' का अपमान किया. 'गौमूत्र' एक औषधि है. बीमारियों की जैसे सोरायसिस को इससे ठीक किया जा सकता है. तमिलनाडु और कर्नाटक में भी गौशालाएं हैं. देश 'सनातन धर्म' के प्रतीकों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा."
संसद में दिया विवादित बयान:जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर लोकसभा में बहस में भाग लेते हुए सेंथिल कुमार ने कहा,"इस देश के लोगों को पता होना चाहिए कि भाजपा की शक्ति केवल हिंदी भाषी राज्यों या आम तौर पर 'गौमूत्र' वाले राज्यों में चुनाव जीतने तक ही सीमित है."
द्रमुक सांसद ने कहा, "आप (भाजपा) दक्षिण भारत नहीं आ सकते। केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जो होता है, उसके सारे नतीजे आप देख सकते हैं। हम वहां बहुत मजबूत हैं."