मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DMK सांसद सेंथिल कुमार ने संसद में बताया एमपी-राजस्थान-छत्तीसगढ़ को गौमूत्र वाला राज्य, प्रज्ञा ठाकुर ने दिया करारा जवाब - Pragya Thakur Reply Senthil Kumar

Pragya Thakur Reply Gaumutra Remark DMK MP DNV Senthil Kumar: तमिलनाडु के डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के संसद में दिए गौमूत्र के बयान पर सियासत गरमा गई है. अब इस पूरे मामले पर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान सामने आया है.

Pragya Thakur Reply Gaumutra Remark
सेंथिल के बयान पर प्रज्ञा का पलटवार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 10:59 PM IST

भोपाल।तमिलनाडु से DMK के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार के संसद में दिए बयान हिंदी पट्टी के मामले में सियासत गरमा गई है. उन्होंने बयान दिया है कि भाजपा केवल गौ मूत्र वाले राज्यों में चुनाव जीतती है. दरअसल, भाजपा ने हाल ही में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों में विधानसभा चुनाव जीते हैं. इसके बाद से विपक्षी नेताओं के तरफ से बयानबाजी कर रहे हैं. अब इस पर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान सामने आया है.

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस की'गौमूत्र' टिप्पणी पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "हमें गर्व है कि हम 'गौमाता' के उपासक हैं. 'गौमाता' की पूजा मध्य प्रदेश में पहले से ही की जाती थी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में, बीजेपी गायों की रक्षा करने के लिए सत्ता में आई है. लेकिन डीएमके सांसद को सदन और देश से माफी मांगनी होगी. उन्होंने हिंदी भाषी क्षेत्र और 'गौमाता' का अपमान किया. 'गौमूत्र' एक औषधि है. बीमारियों की जैसे सोरायसिस को इससे ठीक किया जा सकता है. तमिलनाडु और कर्नाटक में भी गौशालाएं हैं. देश 'सनातन धर्म' के प्रतीकों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा."

संसद में दिया विवादित बयान:जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर लोकसभा में बहस में भाग लेते हुए सेंथिल कुमार ने कहा,"इस देश के लोगों को पता होना चाहिए कि भाजपा की शक्ति केवल हिंदी भाषी राज्यों या आम तौर पर 'गौमूत्र' वाले राज्यों में चुनाव जीतने तक ही सीमित है."

द्रमुक सांसद ने कहा, "आप (भाजपा) दक्षिण भारत नहीं आ सकते। केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जो होता है, उसके सारे नतीजे आप देख सकते हैं। हम वहां बहुत मजबूत हैं."

उन्होंने कहा, "हमें आश्चर्य नहीं होगा, अगर आप इन सभी राज्यों को केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दें, ताकि आप परोक्ष रूप से सत्ता में आ सकें, क्योंकि आप कभी वहां पैर जमाने और सभी दक्षिणी राज्यों पर नियंत्रण करने का सपना नहीं देख सकते।"

हालांकि, भाजपा और अन्य पार्टियों की आलोचना झेलने के बाद सेंथिल कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट कर अपने बयान के लिए माफी मांगी.

कांग्रेस सांसद ने की आलोचना: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी शब्दों के चयन के लिए द्रमुक नेता की आलोचना की और कहा, "शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. असंसदीय है. सेंथिल कुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए."

भाजपा ने की केस दर्ज करने की मांग: इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने मांग की कि तमिलनाडु सरकार सनातन धर्म के खिलाफ "घृणास्पद भाषण" देने के लिए राज्य के मंत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज करे. उन्हें उनके पदों से बर्खास्त करे.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details