मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- लव जिहाद के मामले में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस - प्रज्ञा सिंह ठाकुर न्यूज

भोपाल सांसद ने लव जिहाद को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए हैं. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पुलिस पर लव जिहाद के मामलों में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल
प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल

By

Published : Jul 10, 2021, 7:37 PM IST

भोपाल।सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर लव जिहाद को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भोपाल पुलिस पर सवाल उठाते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. सांसद ने कहा कि इस मामले में जल्द डीजीपी विवेक जौहरी से मुलाकात करुंगी.

लव जिहाद के मामले में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

लव जिहाद के मामलों में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरे पास बहुत केस आ रहे हैं, लव जिहाद के केस में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि धर्मांतरण और तीन तलाक के मामलों में कार्रवाई नहीं होने से लोगों का मनोबल बढ़ रहा है. सांसद ने कहा कि कुछ मामलों को लेकर जल्द डीजीपी विवेक जौहरी से मुलाकात करुंगी.

जनसंख्या नियंत्रण कानून की पैरवी

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने जनसंख्या कानून को लेकर भी बात की. सांसद ने कहा कि एमपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की जरूरत है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं होने से देश के वास्तविक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बास्केट बॉल खेला-ठुमके भी लगाए! कोर्ट पेशी के लिए बताया Unwell, सवालों में घिरीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर

राजनीतिक के लिए विशेष वर्ग का संरक्षण

साध्वी प्रज्ञा ने रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भी बयान दिया. साध्वी ने कहा कि बांग्लादेश से होने वाली रोहिंग्या की घुसपैठ से देश प्रभावित हो रहा है. भोपाल में भी इनकी संख्या बढ़ती जा रही है, भोपाल में घुसपैठियों से सावधान रहने की बहुत जरूरत है. बिगड़ते हालातों को सुधारने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details